अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने 7 माह में पहली बार चीन के शी जिनपिंग से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों के साथ ही दोनों देशों के बीच प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि इस बीच दोनों नेताओं ने एक व्यापक रणनीतिक चर्चा की। दोनों नेताओं ने उन मुद्दों पर चर्चा की जहां हमारे हित अभिसरण होते हैं। साथ ही जहां हमारे हित, मूल्य और दृष्टिकोण भिन्न-भिन्न होते हैं, उन मुद्दों पर भी चर्चा की।