उत्तराखंड चुनाव 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से अपना नामांकन 28 जनवरी शुक्रवार को करेंगे।
उन्होंने बताया कि हरीश रावत 27 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालें। इस बीच यह संकेत भी मिले हैं कि कांग्रेस छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है। रावत रामनगर सीट पर नामांकन करने का एलान कर चुके हैं।
पार्टी में पनपे असंतोष पर बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद हरीश रावत ने बताया कि यह बैठक तैयारियों को लेकर थी। हमने टिकटों की घोषणा के बाद अपनी स्थित देखने के लिए सीटों की समीक्षा की थी। हमें 16 सीटों पर चुनौती मिल रही है। उन्होंने बताया, हमने इन सीटों को आपस में बांट लिया है। मैं आठ सीटों पर फोकस करूंगा और प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल चार-चार सीटों पर फोकस करेंगे। उन्होंने बताया कि शेष सीटों पर हम सुरक्षित हैं।