उत्तराखंड: भारत में पहले छह एम्स थे। आज देश में 22 एम्स हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स में गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने एम्स से ही वर्चुअली देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर प्राणवायु का उपहार भी दिया।
पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड की भूमि मेरे कर्म और मर्म की भूमि है। यहां बीस साल पहले मुझे आज के ही दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली थी और आज के दिन उत्तराखंड आना मेरा सौभाग्य है। आज मैं देवभूमि उत्तराखंड से देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट का उपहार देने में गौरान्वित महसूस हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारे पास तीन हजार विश्वस्तरीय जांच लैब हैं। कभी मास्क और दवाओं के आयात के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर थे। आज भारत मास्क और दवाएं निर्यात कर रहा है। दूरस्थ गांवों में भी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा पहुंची है।
गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं और जल्द ही हम 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। देश के अस्पताल पहले से ज्यादा सक्षम हो रहे हैं। भारत ने कोविन प्लेटफॉर्म बनाकर पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया है कि इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण कैसे होता है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाते हुए दिखे। वहीं उन्हाेंने एम्स ऋषिकेश में बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। उत्तराखंड में भी पिथौरागढ़, हरिद्वार, रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
