वाराणसी कमिश्नरेट: उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट के रामनगर थाना अंतर्गत नवनिर्मित भीटी चौकी का मंगलवार को पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश उद्घाटन किया। लंबे समय से इस क्षेत्र में पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों की मांग थी।
वाराणसी कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त बनाने को लेकर कोतवाली सर्किल के रामनगर थाने में मंगलवार को एक और पुलिस चौकी खुल गई। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बाईपास पुल के समीप बनाई गई नवनिर्मित भीटी पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी को जोड़ने वाले इस क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों की मांग थी। इस मौके पर एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी, रामनगर इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय आदि मौजूद रहे।
