वाराणसी: वाराणसी में सारनाथ क्षेत्र के सथवां गांव निवासी राजबली प्रजापति का पुत्र किशन प्रजापति ( 23) नई बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाता है। बुधवार रात सब्जी खरीदने सिगरा स्थित चंदुआ सट्टी गया था।पुलिस के अनुसार किशन वाराणसी कैंट से पीडीडीयूनगर गया। वहां एक दुकान पर रात में रुका। दोपहर 12 बजे सिगरा स्थित अपने दोस्त दीपक के घर पहुंचा। किशन का अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों और ग्रामीणों ने हृदयपुर पुलिया के पास सुबह जाम लगा दिया था। सूचना पर पहुंचे एसीपी संतोष कुमार मीणा ने आश्वासन देकर जाम हटवाया।
परिजनों के अनुसार किशन के घर नहीं पहुंचने पर मोबाइल पर फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला। सुबह ही थाने पहुंचे पिता राजबली ने अपहरण की तहरीर दी तो पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज की। दोस्त दीपक की सूचना पर पुलिस ने किशन को बरामद कर लिया। पूछताछ में किशन ने कहा कि वह एक युवती से प्यार करता है लेकिन परिजन मेरी शादी कहीं और करा रहे थे। इसलिए अपहरण की कहानी रची।
भोर में पुलिस ने पिता राजबली को सूचना दी गई कि हृदयपुर पुलिया के पास स्कूटी मिली है। किशन का चप्पल व मोबाइल फोन स्कूटी के डिग्गी में था। किशन प्रजापति को पुलिस ने महज चार घंटे में बृहस्पतिवार को खोज निकाला।
