देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिये छात्रों में बहादुरी की भावना को प्रगाढ़ बनाने के लिये रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्रालय 21 अक्टूबर से ‘‘वीरगाथा परियोजना’’ शुरू कर रहा है जिसके 25 विजेताओं को 2022 के गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा.
बता दें कि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया वीरगाथा परियोजना का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कर रहा है और यह 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेगी. इसमें तीसरी कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे. इस परियोजना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के अलावा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकेंगे.
