सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला से कहा जा रहा है कि वह साड़ी में इस बड़े रेस्तरां के भीतर नहीं जा सकती हैं. 16 सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला और एक पुरुष जो रेस्तरां के कर्मी लग रहे हैं. वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है कि नियमों के तहत साड़ी पहनकर अंदर आने की इजाजत नहीं है. मैम, हम आपको स्मार्ट कैजुअल अलाउ कर रहे हैं लेकिन साड़ी पहनकर भीतर जाने की अनुमति नहीं है.
इस वीडियो पर लेखिका शेफाली वैद्य ने टिप्पणी की. उन्होंने लिखा ‘ये कौन तय कर रहा है कि साड़ी ‘स्मार्ट वियर’ नहीं है? मैंने अमेरिका, UAE के साथ-साथ UK के मशहूर रेस्तरा में साड़ी पहनी है. मुझे किसी ने नहीं रोका और कोई अक्वीला रेस्तरां भारत में एक ड्रेस कोड बना कर तय कर रहा है कि साड़ी स्मार्ट नहीं है! यह आश्चर्यजनक है.’
Saree is not smart casual?!?…
Celebrities and Politicians wear them…
They can cost up to more than a car … Heirlooms and Tradition …handed down from Mothers to Daughters …
Maybe not smart for you but beautiful for everyone else 🙏#saree https://t.co/Azh413LS8U— Sᴜᴢᴀɴɴᴇ Bᴇʀɴᴇʀᴛ (@suzannebernert) September 22, 2021