चीन में ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण काफी समय पहले से किया जा रहा है। ऐसे में कई जर्जर और पुरानी हो चुकी गगनचुंबी इमारतें को गिराकर उनकी जगह नया कंस्ट्रक्शन किया जाता है। हाल ही में चीन से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इमारतों को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यूनान प्रांत के कनमिंग में ऐसी ही खबरों के अनुसार, 15 इमारतों को गिराकर उस समय मलबा बना दिया, जब वह लंबे सयम से खाली पड़ी थीं। लांकि इस काम में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।