लोकसभा चुनाव: आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है। लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह सात बजे अपने मतदान केंद्र गोरखनाथ मंदिर के बगल में पुराना गोरखपुर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर जाकर मतदान किया। सीएम योगी प्रत्येक चुनाव में अपने मतदान पर केंद्र पर सबसे पहले पहुंच मतदान करते हैं और लोगों से अधिक से अधिक की मतदान की अपील भी करते हैं।
बता दें कि वाराणसी समेत पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस चरण में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर जिले में मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।