प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा शनिवार को खत्म हो गया. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात की थी और पाकिस्तान की अफगानिस्तान और आतंकवाद में भूमिका को लेकर निगरानी करने की बात कही थी. एक तरह से देखा जाए तो पीएम मोदी का यह दौरा काफी सफल माना जा रहा है.
हालांकि इस बीच पाकिस्तानी मीडिया भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहा है और इमरान खान को जमकर खरी-खोटी सुना रहा है. पाकिस्तानी मीडिया ने कहा भारत इस समय सही लीडरशिप के हाथों में हैं, मोदी साहब ने सारे हिंदुओं को एक कर दिया है. हमारे वजीर-ए-आजम इमरान खान उनकी बराबरी भी नहीं कर सकते.
,