पश्चिम बंगाल: अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता बनी सयंतिका बनर्जी 2021 के विधानसभा में चुनाव में टीएमसी की टिकट पर बांकुड़ा से चुनाव लड़ा था pतृणमूल नेता सयंतिका बनर्जी आज सुबह बांकुड़ा से कोलकाता लौट रही थींl लेकिन सुबह करीब 6:15 बजे पश्चिम बर्दवान के राजबंध इलाके में 12 पहियों वाली एक लॉरी उनकी कार को टक्कर मार दीl कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईl कार का एक हिस्सा मुड़ गया है l हादसे में तृणमूल नेता बाल-बाल बच गई l पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि हादसे के वक्त वह बांकुरा से कोलकाता जा रही थीं। हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। इसके बाद उन्होंने वापस बांकुरा जाने का फैसला किया।
वर्धमान जिले के पुलिस सूत्रों ने कहा कि अभिनेत्री की कार को टक्कर मारने वाले टूक को जब्त कर लिया गया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया हैl पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही हैl लॉरी चालक से पुलिस ने पूछताछ शुरू की हैl पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही थी कि यह दुर्घटना थी या फिर इसके पीछे किसी की साजिश थीl इस मामले में पुलिस भी कार्रवाई कर रही है।