Breaking News

वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा 158 रनों का लक्ष्य

आइसीसी टी20 विश्व कप के 38वें मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है। अबू धाबी में होने वाले इस मैच का असर सेमीफाइनल की रेस में चल रही टीमों के उपर होगा। आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कप्तान पोलार्ड के 44 रन की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया।

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। क्रिस गेल 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जोश हेजलवुड ने निकोलस पूरन को 4 रन के स्कोर पर मार्श के हाथों कैच करवाया। एक गेंद के बाद ही रोस्टन चेज को उन्होंने बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर टीम ने 50 रन जोड़ लिए थे। 10 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top