मऊ: यूपी के मऊ जिले के दोहरीघाट स्थित बड़हलगंज पुल से गुरुवार को एक युवक ने छलांग लगा दी। घटना के समय युवक दोहरीघाट स्थित ससुराल से वापस अपने घर लौट रहा था। कार में पत्नी और बच्चे भी साथ में ही थे।सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है कि आखिर ससुराल से लौटते वक्त युवक ने ऐसा खौफनाक कदम किस वजह से उठाया, वहीं युवक द्वारा नदी में छलांग लगाने की सूचना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई। नदी में कूदे युवक की पहचान रविशंकर मद्धेशिया (32) निवासी लक्ष्मीपुर थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार वह दोहरीघाट कस्बे के मुहल्ला खटिकटोला में अपने ससुराल आया हुआ था। पत्नी उषा और बच्चों को लेकर गुरुवार को कार से अपने घर के लिए निकला था। लेकिन जैसे ही कार दोहरीघाट बड़हलगंज पुल पर पहुंची तो रविशंकर ने नदी में सिक्का डालने की बात कह कर चालक को कार रोकने को कहा। पत्नी से सिक्का लेकर नदी में डालने के लिए आगे बढ़ा। अचानक वह पुल की रेलिंग पर चढ़ा और नदी में छलांग लगा दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ये नजारा देख कर पत्नी उषा के होश उड़ गए। शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटे। पुलिस को सूचना दी गई। युवक की तलाश के लिए नाविकों व गोताखोरों को लगाया गया। घटना के बाद युवक की पत्नी और पुत्री ऐंजल (6), पुत्र रुद्र (4 ) का रो-रोकर का बुरा हाल है। घटना की सूचना के बाद युवक के ससुराल में हड़कंप मचा है। मौके पर कई लोग जुटे हैं। इस बात पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है।
