सार्वजनिक एयरलाइन एयरइंडिया की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सरकार जल्द ऐलान करेगी कि किस कंपनी ने सबसे ऊंची बोली लगाई है। इससे पहले समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एयर इंडिया को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली टाटा संस कंपनी ने लगाई है। हालांकि सरकार ने इसका खंडन किया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार पहले ही यह साफ कर चुकी थी कि एयर इंडिया को कोड़ियों के दाम पर नहीं बेचा जाएगा। आपको बता दें कि टाटा संस और स्पाइसजेट के बीच एयर इंडिया को खरीदने के लिए मुकाबला चल रहा है। हालांकि एयर इंडिया की नीलामी में टाटा शुरुआत से ही आगे रही।
