सिडनाज भारत समेत पूरे विश्व में ट्रेंड कर रहा है। इस नाम के 2 पात्र है, सिद्धार्थ और शहनाज।शहनाज और सिद्धार्थ की कहानी तो सब जानते हैं पर शहनाज क्या है, क्या थी ये कोई नहीं जानता। शहनाज 27 जनवरी 1993 को चंडीगढ़ में पैदा हुई, इनका परिवार पंजाब का सिख जाट परिवार है। शहनाज गिल ने फगवाड़ा पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। बता दें कि वे जितनी अपने काम से मशहूर है उतनी ही अपने निजी जीवन से मशहूर नहीं हो पाई क्योंकि वह अपना निजी जीवन सबके सामने नहीं रखना चाहती हैं और दुनिया की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
गौरतलब है कि इन्होने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। और यहीं पर उनकी मुलाकात मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला से हुई। सिद्धार्थ शुक्ला ने 2020 में बिग बॉस 13 जीता था।और यहीं से दर्शकों को सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ीसिद्धार्थ काफी पसंद आने लगी। सिर्फ कहने के लिए सिद्धार्थ और शहनाज दोस्त थे, पर दोनो एक दूसरे के लिए दोस्त से कहीं जायदा महसूस करते थे। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मौत के बारे आपको बताए तो सिद्धार्थ रात को कुछ दवाइयां लेकर सोए थे, मगर वो सुबह उठे नहीं। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक सिद्धार्थ की मौत हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।