वाराणसी को सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को काशीवासियों को पांच हजार दो सौ करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं की सौगात देने के लिए आ रहे हैl इसी क्रम मे वाराणसी के शाहंशापुर में बायो सीएनजी गैस प्लांट बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वहां सीएनजी के साथ लिक्विड और ठोस खाद का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इससे न सिर्फ वाहनों के लिए सीएनजी मिलेगी, बल्कि किसानों को जैविक खाद भी मिलने लगेगी।
शाहंशापुर में नगर निगम के कान्हा उपवन (पशु आश्रय स्थल) के परिसर में करीब पांच एकड़ में नगर निगम और प्राइड संस्था के सहयोग से बायोगैस प्लांट बनाया गया है। इस पर लगभग 23 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस प्लांट से प्रतिदिन 2500 किलोग्राम सीएनजी तैयार होगी।
साथ ही प्लांट में गोबर से सीएनजी बनाने की प्रक्रिया के दौरान ही जैविक लिक्विड और मैन्युअल खाद भी लगभग 30,000 किलोग्राम प्रतिदिन तैयार होगी। इसे सीएनजी मुख्य उत्पाद के साथ ही बायो प्रोडक्ट का नाम दिया गया है। सीएनजी का इस्तेमाल जहां वाहनों और खाना बनाने के लिए किया जाएगा। वहीं खाद का प्रयोग खेती के लिए होगा।
इस प्लांट के बन जाने से कान्हा उपवन के पशुओं और आसपास के किसानों के पशुओं के गोबर का उपयोग होगा। यहां पर जैव खाद प्रयोगशाला के साथ ही साथ जैविक खाद प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
जैविक खाद की गुणवत्ता का शोध करने के बाद किसानों को जैविक खाद बनाने एवं उसके प्रयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।