सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
नगर में रक्षाबंधन त्योहार पर रोडवेज बसों के चालकों व परिचालकों द्वारा जगह जगह लापरवाही देखने को मिली।कुछ ऐसी तस्वीरे भी सामने आई जो कहीं न कहीं सरकार के मिशन शक्ति अभियान की चमक को फीकीं कर रही थी।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा रक्षा बंधन त्योहार पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों की यात्रा को फ्री किया गया था।जिसको लेकर रोडवेज बसों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली।
वहीं नगर के बस स्टैंड पर भी कुछ ऐसी ही तस्वीरे देखने को मिली।लेकिन महिलाओं को लेकर परिवहन विभाग का स्टाफ लापरवाह व उदासीन नजर आया।कई ऐसी तस्वीरें सामने आई जब महिलाएं जान जोखिम में डालकर बसों पर चढ़ती नजर आयी।