Maharajganj

महराजगंज: सीएचसी मिठौरा में नेटवर्क की समस्या से कार्य हो रहा प्रभावित

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जगदौर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा में मोबाइल नेटवर्क की समस्या काफी जटिल हो गयी है । जिससे यहाँ पर कम्प्यूटर सिस्टम पर बैठकर काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटरों को काम निपटाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है । साथ ही ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित आफिस में बैठे डॉक्टरों को आवश्यकता के अनुसार मोबाइल से बात करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।

इसकी वजह से यहाँ के चिकित्सकों तथा सिस्टम पर काम करने वाले वर्करों को लम्बे समय से दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं । साथ ही काम करने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है । जिससे काम प्रभावित हो रहा है ।

इस उक्त समस्या के सम्बंध में जानकारी देते हुए सीएचसी मिठौरा के अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार ने आगे बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सम्बंधित जिम्मेदारों से शिकायत की गयी। किन्तु अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसी दशा में उन्होंने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा से इसके समाधान हेतु गुहार लगाया है। जिससे कि इस जटिल समस्या से काम में उत्पन्न हो रही बाधा दूर हो सके।

Most Popular

To Top