Culture

इस शुभ मुहूर्त में करें करवा चौथ की पूजा, हर मनोकामना की होगी पूर्ति, बन रहा अद्भुत संयोग

सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत के लिए इंतजार खत्‍म हो गया है। आज को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी की चाह में यह व्रत करेंगी। यह व्रत निर्जला किया जाता है। इसमें सूर्योदय के पहले सरगी खाने के बाद रात को चंद्रमा निकलने तक पानी भी नहीं पिया जाता है। इसलिए करवा चौथ के दिन सबसे ज्‍यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है।

बता दें कि इस बार करवा चौथ का व्रत बहुत खास है क्‍योंकि यह रविवार को है और इसका चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा। करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त आज को शाम 5.43 से 6.59 तक रहेगा। इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से पूजा करें, साथ ही मिट्टी के करवे की पूजा करें। करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें या सुनें, रात में चंद्रमा उदय होते ही उसे अर्ध्‍य दें, फिर पति को तिलक लगाकर उनका चेहरा छलनी से देखें, इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top