एरा न्यूज़ महराजगंज:
हकीम अजमल खान के जन्म दिवस पर 11 फरवरी को महराजगंज के लीग्रेंड होटल में युनानी डे बहुत ही भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सभी युनानी चिकित्सक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात डाक्टर हिफजुर्हमान ने किया। उसके बाद युनानी संघ के अध्यक्ष डॉ.जावेद अली अन्सारी ने दूर-दराज से आये सभी चिकित्सकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की सदारत डॉ. सैय्यद जैनुल आबेदीन ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सलीम खान ने किया। कार्यक्रम में उपत्थित सभी चिकित्सकों ने युनानी तिब्बिया के बारे में अपनी अपनी राय एवं जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आये आई. एम. एस. संघ के अध्यक्ष डा० ठाकुर भरत श्रीवास्तव ने अल्ट्रासोनोग्राफी पर कार्यशाला प्रस्तुत कर जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच पर शहर की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. रश्मि श्रीवास्तव एंव डॉ. ए०एच० खुसरो, डा. अबरार खान, नीमा के संस्थापक सचिव डॉ. एस. के. वर्मा एवं नीमा के अध्यक्ष डा० राकेश राय कौशिक, डॉ. अहसन नज़ीर, डॉ. तरन्नुम सुल्ताना मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में NUDWA. के कोषाध्यक्ष डा० तौसीफ अहमद, डाo इज़हरुल हक, डा० शहबाज़, डा० इरशाद अहमद, डा० असलम, डा० खुर्शीद, डा० नबी अहमद, डा० जि़याऊल हक़, डा० अकरम आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डा० एम. हुसैन, डा० कमल उपाध्याय, डा० उज़्मा अहसन, डा० राजीव मद्धेशिया, डा० उस्मान खान, डा० संजय सिंह, डा० अनुराधा पांडे्य, डा० सबा अली, डा० एजाज़ अली, डा० महफूज़ आलम, डा० अरुण गुप्ता आदि चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन डा० जैनुल आबेदीन ने वोट आफ थैंक्स पर किया।















