जोमैटो के शेयरों ने शुक्रवार को शेयर बाजारों में मजबूती के साथ अपनी शुरुआत कर दी है. इतना ही नहीं जोमैटो ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर डेब्यू करने के साथ भारत का पहला यूनिकॉर्न बनकर इतिहास रच दिया है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं एनएसई पर स्टॉक ने के साथ 116 रुपये पर शुरुआत के साथ 52.63 प्रतिशत की वृद्धि की. अब कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपए है.
इससे साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहूंच गया। हालांकि लिस्टिंग के लिए जोमैटो ने खास तैयारी की थी. वहीं कंपनी ने गुड़गांव स्थित अपने मुख्यालय में अनोखे अंदाज में इस जीत का जश्न मनाया। जोमैटो आईपीओ लाने वाली पहली स्टार्टअप यूनिकॉर्न है. बता दें कि कंपनी का 9,375 करोड़ का आईपीओ 14 से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसके लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपए तय किया गया था. इसके तहत 9,000 करोड़ रुपए के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे.