केंद्र की एनडीए सरकार बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है. पीएम मोदी की कैबिनेट में कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में करीब 25 नए मंत्री बन सकते हैं. बुधवार शाम 6 बजे होने वाली मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच लगातार हुई बैठकों के बाद, पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.इस फेरबदल में उत्तर प्रदेश को खास तवज्जो मिल सकती है क्योंकि अगले साल की शुरुआत में वहां विधानसभा चुनाव है और राजनीतिक रूप से यह देश का सबसे महत्वपूर्ण प्रदेश माना जाता है.
सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व भी इस विस्तार में बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि भाजपा की सहयोगियों जदयू और अपना दल को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है. आरपीआई नेता राम दास आठवले इकलौते ऐसे गैर भाजपाई नेता हैं जो नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरसीपी सिंह भी दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने पिछले महीने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार जब भी होगा, पार्टी को उसमें जगह जरूर मिलेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘अपना दल’ को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. हाल ही में अपना दल की अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. पटेल प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री थीं, लेकिन दूसरे कार्यकाल में अपना दल की नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई थी.