पंजाब में कांग्रेस की सरकार इन दिनों परेशानियों से गुजर रही है. एक तरफ जहां पार्टी के अंदर कलह की स्थिति हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियां आंदोलन कर रही हैं. पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर आंतरिक कलह को सुलझाने की दिशा में यह मुलाकात होगी. बीत कुछ दिनों में पंजाब कांग्रेस के कई नेता दिल्ली पहुंचे. इसमें खासतौर पर नवजोत सिंह सिद्धू चर्चा में रहे. नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच बयानबाजी देखने को मिली. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस का विवाद निपट सकता है और जल्द ही कोई बड़ा ऐलान हो सकता है.
कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के इस विवाद को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी के सामने कैप्टन और सिद्धू समेत कई नेता पेश हुए थे, जिसमें अपनी बातों को सामने रखा था. इसके बाद हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी देना चाहता है, लेकिन कैप्टन इसका विरोध कर रहे हैं. हाल ही में सिद्धू की राहुल और प्रियंका के साथ बैठक के बाद पार्टी नेता हरीश रावत ने उम्मीद जताई थी कि पार्टी की पंजाब इकाई से संबंधित मुद्दों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह उन कुछ राज्यों में से एक है जहां पार्टी अभी भी सत्ता में है.