India

बॉम्बे हाईकोर्ट: 22 नवंबर को समीर वानखेड़े के पिता की अर्जी पर आएगा फैसला, तब तक दस्तावेज पेश करने से परहेज

बॉम्बे हाईकोर्ट: गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि वह एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े की महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ याचिका पर 22 नवंबर को फैसला सुनाएगी।

न्यायाधीश माधव जामदार की एकल पीठ ने मलिक और ज्ञानदेव की ओर से एनसीबी अधिकारी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित अतिरिक्त दस्तावेजों को रिकॉर्ड में लिया।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के आरोप के जवाब में दयानंद वानखेड़े ने भी कुछ दस्तावेज पेश कए हैं। इनमें उनके बेटे का जन्म प्रमाणपत्र और जाति प्रमाण पत्र शामिल है। ये दस्तावेज कथित तौर पर बताते हैं कि समीर वानखेड़े अनुसूचित जाति से आते हैं।

अदालत ने मलिक की ओर से प्रस्तुत एक स्कूल प्रवेश फॉर्म और एक स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र रिकॉर्ड में लिया। नवाब मलिक का दावा है कि ये दस्तावेज समीर वानखेड़े के हैं और यह प्रदर्शित करते हैं कि वानखेड़े मुस्लिम पैदा हुए थे। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को निर्देश दिया है कि 22 नवंबर को अदालत जब तक अपना फैसला नहीं सुनाती है तब तक कोई नया दस्तावेज पेश करने से परहेज करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top