भारत में कोरोना के 51,667 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हुई. 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 हो गई है. 64,527 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,28,267 हुई. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,79,48,744 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,95,68,448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वर्तमान में कोरोना के कुल 6,12,868 एक्टिव मामले हैं, वहीं अबतक कोरोना से कुल 3,01,34,445 लोग संक्रमित हो चुके है और कुल 2,89,94,855 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बता दें कि अबतक कुल 3,93,310 लोगों की देश में मौत हो चुकी है. देश में अबतक कुल 30,79,48,744 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए म्युटेट वेरिएंट डेल्टा प्लस के मामले सामने आने लगे हैं. एक्सपर्ट्स ने इसे तीसरी लहर के लिए खतरा बताया है. बता दें कि डेल्टा प्लस के कुल 22 मामले अबतक देश में शामिल हो चुके हैं. वहीं दुनिया के 8 देशों में इस वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड में है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 6000 से बढ़कर 10 हजार हो चुके हैं.