कोरोना के लगातार घटते मामलों का असर अब सड़कों पर भी दिखने लगा है। पहले की तुलना में सड़कों पर वाहनों की भीड़ बढ़ गई है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बाद और तीसरी लहर की आशंका के बीच डेल्टा प्लस वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में फिर से कोरोना के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद भी लोगों में कोरोना की तीसरी लहर का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। 75 फीसदी लोगों ने वर्क फ्रॉम होम छोड़कर अपने आफिस से काम करना शुरू कर दिया है।
सभी बड़े शहरों में सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही भी बढ़ रही है। दिल्ली में भी सड़कों पर ट्रैफिक सामान्य स्थिति के 63 फीसदी के स्तर पर लौट आया है।दिल्ली का ट्रैफिक सामान्य स्थिति के 63 फीसदी के स्तर पर लौट आया है। वहीं मुंबई का ट्रैफिक 52 फीसदी के स्तर पर है। पिछले एक सप्ताह के दौरान नई दिल्ली के ट्रैफिक ने मुंबई के ट्रैफिक को भी पीछे छोड़ दिया है।