कोरोना के दैनिक मामले कम होने और रिकवरी रेट बढ़ने की वजह से कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत कुछ राज्य कोरोना पाबंदियों में छूट दे रहे हैं। हालांकि कोरोना के घटते हुए खतरे को देखते हुए भी 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया। इधर आईसीएमआर ने कहा है कि दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टर ने अपनी जान गंवाई है। जेएनयू के वीसी ने प्रवेश परीक्षा पर लिया बड़ा फैसला। इधर गुजरात बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।