कोविड के कारण पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक खेलों को टाल दिया गया था और अब इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेलों के महाकुंभ का आयोजन होना है. कोविड अभी पूरी तरह से गया नहीं है और इसलिए जापान में इन खेलों का विरोध हो रहा है. इसी बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इन खेलों में न खेलने का फैसला किया है. ताजा नाम महान महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स का है. विलियम्स ने कहा है कि वह टोक्यो नहीं जाएंगी, उन्होंने हालांकि ये साफ नहीं किया है कि वह ओलिंपिक में क्यों नहीं खेलेंगी.
गौरतलब है कि सेरेना टेनिस के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफव ओलंपियन है. जिसमें उनकी बहन वीनस ने सिंगल में एक और डबल्स में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से टोक्यो में होगी. पिछले साल इसे कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था. विलियम्स ने 2012 के लंदन ओलंपिक में एकल और युगल दोनों में ओलंपिक में चार पदक जीते हैं. विंबलडन में मेन-ड्रा एक्शन की शुरुआत से एक दिन पहले विलियम्स ने रविवार को कहा, “ऐसे कई कारण हैं जिनसे मैंने अपना ओलंपिक निर्णय लिया. “मैं वास्तव में नहीं चाहती – मुझे आज ओलंपिक में जाने का मन नहीं कर रहा है. शायद किसी और दिन. माफ़ करना।” सेरेना विंबलडन में अपना 24 वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगी.