भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई अपने हिंदी प्रेम के लिए चर्चा में हैं। फरीद अपने ट्विटर अकाउंट पर अधिकतर ट्वीट हिंदी में ही करते हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भारतीय डॉक्टर की दरियादिली की जमकर तारीफ की। इस पर उनके कई चाहने वालों ने उन्हें अपने शहर और गांव आने का न्योता दिया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजदूत को गुजरात के हरिपुरा गांव जाने की सलाह दी है। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने अफगान राजदूत से कहा-आप गुजरात और राजस्थान दोनों के हरिपुरा गांव में जाइए। ये अपने आप में इतिहास समेटे हुए है। मेरे भारत के एक डॉक्टर के साथ का अपना अनुभव आपने जो शेयर किया है, वो भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की खुशबू की एक महक है।’
दरअसल, मामुन्दजई कुछ दिन पहले एक चिकित्सक के पास इलाज करवाने गए थे। चिकित्सक को जब यह पता चला कि मरीज भारत में अफगानिस्तान के राजदूत हैं तो उन्होंने फीस नहीं ली। ट्वीटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए राजदूत ने बताया कि जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उक्त चिकित्सक ने बताया कि वह अफगानिस्तान के लिए बहुत कुछ नहीं कर सकते इसलिए कम से कम ‘एक भाई’ से फीस नहीं लूंगा। वहीं प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद बालकौर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपने किसान पुत्र व मेरे गाँव हरिपुरा का नाम लेकर जो सम्मान दिया है उसके लिए बहुत शुक्रिया।”