ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में भी कोरोना वायरल परेशानी डाल सकता है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कोरोना की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट भी रद्द करनी पड़ी है। वो एशेज सीरीज में कमेंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। यह सीरीज आठ दिसंबर से शुरू होगी।
माइकल वॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण मुझे ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट अगले हफ्ते तक के लिए टालनी पड़ी। यह काफी निराशानजक है। पर कम से कम मुझे कुछ दिनों तक ब्रिसबेन की बारिश नहीं झेलनी पड़ेगी। और जब मैं वहां पहुंचूंगा तो दोनों टीमों की तरह मेरी भी तैयारी कमजोर होगी।