साउथ अभिनेता कमल हासन कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से रिकवर होने के बाद अब कमल जल्द भी अपने काम पर वापस लौटेंगे। इस बारे में अस्पताल द्वारा जारी एक हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कमल हासन को 3 दिसंबर तक आइसोलेट रखा जाएगा। इसके बाद 4 दिसंबर से वह काम फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।
श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर के तरफ से बुधवार को जारी किए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि अभिनेता को कोविड के हल्के लक्षण थो, जिसके लिए उनका इलाज किया गया था। हालांकि, वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, लेकिन उन्हें 3 दिसंबर तक आइसोलेट ही रहने की सलाह दी गई है।