National

डॉक्टर्स डे पर सिटीजन फोरम का सम्मान समारोह सीएमओ सहित कुल 50 चिकित्सक सम्मानित

सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में 25 सरकारी तो 25 निजी चिकित्सकों के नाम शामिल

सिटीजन फोरम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया सम्मान समारोह

महराजगंज 01 जुलाई 2021:सिटीजन फोरम ने डॉक्टर्स डे पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर गुरूवार को जिलाधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार एवं सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्रा के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव सीएमएस डॉ एके राय सहित कुल 50 निजी एवं सरकारी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में 25 सरकारी तो 25 निजी चिकित्सकों के नाम शामिल हैं।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है डॉक्टर अपने कर्तव्य के प्रति पूरी लॉयल्टी के साथ कार्य करें किए हैं इसलिए वे सम्मानित होने के हकदार हैं और इन्हें सम्मानित करके सिटीजन फोरम ने महत्वपूर्ण कार्य किया है इसके लिए सिटीजन फोरम के लोग बधाई के पात्र हैं उन्होंने समाज को प्रेरणा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को करते रहने की सलाह दिया ।

सम्मान समारोह को सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डाॅ.आरके मिश्रा ने कहा कि फोरम का उद्देश्य अच्छे कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित करना है और आज भारत में विपरीत परिस्थितियों को नहीं सम्मान पारक कार्य किया है इसलिए उन्हें सम्मानित होने का हक है और इसी तरह के सामाजिक कार्य हो इसमें करता रहेगा इस बात की उन्होंने आश्वासन भी दिया। महासचिव विमल कुमार पाण्डेय ने कहा कि महाराजगंज में अभी बहुत सारे संसाधनों की कमी है यहां मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ है उस दिशा में कार्य हो जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन की सुविधा हो इसकी सुविधा होनी चाहिए जिलाधिकारी ने इन सभी कार्य को जल्द शुरू कराने की बात कही ।शासकीय कार्य कार्य जल्द ही शुरू हो जाएंगे। धर्म की ओर से फोरम की ओर से डॉ परशुराम गुप्ता डॉ घनश्याम शर्मा कृष्ण मोहन अग्रवाल डॉ शांति शरण मिश्र कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ज्ञानेंद्र त्रिपाठी राजेश सिंह तथा चिकित्सकों की ओर से डॉक्टर आई ए अंसारी डॉ ए बी त्रिपाठी डॉक्टर एम भास्कर डॉ राकेश राय कौशिक डॉक्टर्स डे की आवश्यकता तथा सामाजिक संदर्भों में इस तरह के कार्यों की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। संपूर्ण की ओर से विजय सिंह संत अवनीश नारायण त्रिपाठी विनोद गुप्ता हरिकेश बहादुर सिंह पशुपति नाथ फोरम के कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला तिवारी शमशाद खान अब्दुल कलाम जवाहर लाल साहू नित्यानंद त्रिपाठी सुनील मिश्रा रुपेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। सम्मान समारोह का संचालन संयुक्त रुप से सचिव समसुल हुदा खान और मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र ने किया।

सम्मानित होने वाले सरकारी चिकित्सक

सिटीजन फोरम ने जिन सरकारी चिकित्सकों को सम्मानित किया है उनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. आईए अंसारी, डॉ प्रमोद कुमार डाॅ.राघवेन्द्र मिश्र, सीएमएस डाॅ. एके राय, डाॅ. एवी त्रिपाठी, डाॅ. एएम भास्कर, डाॅ. प्रमोद कुमार, डाॅ. वीएन वर्मा, डाॅ. विरेश गुप्त, डाॅ. अंशु सिंह, डाॅ. श्याम मोहन, डाॅ. रंजन कुमार सिंह, डाॅ. राकेश रमन, डाॅ. विशाल चौधरी, डाॅ. रंजन मिश्र, डाॅ. हरीश यादव, डाॅ. ॠषि त्रिपाठी, डाॅ. रमजान अली, डाॅ. धर्मेन्द्र गुप्त, डाॅ. अरूण कुमार सिंह, डाॅ. हरिकेश कुमार, डाॅ. टीपू सुल्तान, डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. शारिक नवाज तथा डाॅ. जावेद के नाम है।

सम्मानित होने वाले निजी चिकित्सक

डाॅ. भरत ठाकुर श्रीवास्तव, डाॅ. रमेश पटेल( पूर्व सीएमओ) डाॅ. विनय कुमार शुक्ल, डाॅ. एएच खुसरो, डाॅ. एसएम रफीक, डाॅ. पीके श्रीवास्तव, डाॅ. डीके साहनी, डाॅ. अरूण कुमार गुप्त, डाॅ. रश्मि श्रीवास्तव, डाॅ. ज्योत्सना मिश्रा, डाँ निरुपमा उपाध्याय डाॅ. तरन्नुम सुल्ताना, डाॅ. हेमंत श्रीवास्तव, डाॅ. राजीव मद्धेशिया, डाॅ. राकेश राय कौशिक, डॉ डीके साहनी डॉ हेमंत श्रीवास्तव डॉ राजीव मद्धेशिया डाॅ. एसके वर्मा, डॉ सलीम खान डाॅ. मोहम्मद कासिम, डाॅ. बीपी सिंह, डाॅ. विनोद द्विवेदी, डाॅ. शांति विजय मिश्र, तथा डाॅ. हिफाजुर्रहमान के नाम शामिल है।
32 वर्ष सेवा देने वाले स्वामीनाथ भी सम्मानित 2 अक्टूबर 1989 को जिला बनने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में अर्दली के रूप में 32 वर्षों तक सेवा देने वाले स्वामीनाथ कल सेवानिवृत्त हुए थे उन्हें भी फोरम की ओर से शाल ओढ़ाकर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सम्मानित किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top