बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम हाल ही में शादी कर मुंबई लौटी हैं और मुंबई लौटते ही उनकी परेशानियां शुरू हो गईं. यामी गौतम को ईडी ने समन भेजा है. इस खबर के बाद बॉलीवुड के गलियारों में सनसनी मच गई है. एक्ट्रेस यामी गौतम को शुक्रवार को ईडी ने समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने यामी को फेमा के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले हफ्ते उनके सामने पेश होने के लिए कहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो यामी गौतम इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ और अभिषेक बच्चन के साथ ‘दंसवी’ शामिल है. गौरतलब है कि यामी 4 जून को अपनी फ़िल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी हैं. यामी और आदित्य ने एक निजी समारोह में ये शादी रचाई जिसमें उनके परिवारजन ही शामिल हुए. शादी के बाद यामी ने कई सारी फोटोज शेयर की जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उनके शादी के लुक से लेकर अचानक शादी की तस्वीरें पोस्ट करने को लेकर उन्होंने सो्शल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.