बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान एक बार फिर अपने शो पिंच का दूसरा सीजन लेकर आए हैं. जी5 पर आने वाले इसके दूसरे सीजन के पहले गेस्ट बने खुद अरबाज खान के बड़े भाई सलमान खान. गौरतलब है कि इस शो में अरबाज खान उन चीजों की बातें करते हैं, जो सोशल मीडिया पर हमें पिंच करती है. इस शो में सलमान खान ने सोशल मीडिया से जुड़ी कई सारी बातें बताई.
शो पर सलमान खान से पूछा गया कि सोशल मीडिया के बारे में आपका क्या ख्याल है? तो उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं, जहां से स्टार्ट हुआ होगा ये. कुछ लोगों ने अपनी पहचान बदलकर. अपने परिवार से बचने के लिए. थोड़ा बहुत सोशल मीडिया पर एंटर करने लगे हैं. मजे के लिए शुरू हुआ होगा ये, लेकिन बाद ये अपशब्दों पर उतर आए. उनको ऐसा लगता होगा कि उनका पता नहीं चल सकता. उनका पता बहुत आराम से और आसानी से पता चल जाता है.
इतना ही नहीं सलमान ने आगे कहा हम जैसे लोग इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते कि जो वो कर रहे हैं, ये उनका फ्रस्टेशन है, जब मैं पोस्ट करता हूं तो उसके बाद न मैं लाइक्स देखता हूं, न मैं डिस्लाइक्स देखता हूं और न मैं कमेंट्स देखता हूं. मुझे जो करना है मैंने वो किया, अब उसके ऊपर प्रतिक्रिया आपकी है.’