ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डे महाराजगंज
थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा 15000 रु. का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित/वारंटी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10-10-2021 को थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा एक नफर 15000 रु. का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मुमताज पुत्र करमदार निवासी सोबड़ा थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज (उम्र 40 वर्ष) संबंधित मु0अ0सं0 144/20 धारा 323, 504, 304 भा.द.वि. व 3(2)5 SC/ST एक्ट थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज, जो ग्राम सोबड़ा से मरचहवा बंधा होते हुए नेपाल भागने की फिराक में था। मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 9:50 बजे मरचहवां बंधा तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम व पता अभियुक्त-*
मुमताज पुत्र करमदार निवासी ग्राम सोबड़ा, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज ।
*गिरफ्तारी करने वाले टीम-*
*1-* थानाध्यक्ष संजय दुबे, थाना – ठूठीबारी, जनपद महाराजगंज
*2-* उ0नि0 भगवान बख्श सिंह, थाना ठूठीबारी, जनपद महाराजगंज
*5-* हे0का0 सुनील यादव, थाना – ठूठीबारी
*6-* रि0का0 प्रवीण कुमार, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज
