लोकसभा चुनाव: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में छिटपुट घटनाओं के बीच लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन हो गया। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है। इस चरण में 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार शाम 6 बजे तक 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ। संभल में सर्वाधिक 62.81 और आगरा में सबसे कम 53.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सांसद डिंपल यादव, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व सांसद अक्षय यादव और प्रवीण सिंह ऐरन समेत 100 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। वहीं, वर्ष 2024 के पहले चरण से 3.77 प्रतिशत कम और दूसरे चरण से 2.19 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।
रिणवा ने बताया कि मतदान के दौरान फर्जी वोट डालने, विशेष पक्ष के मतदाताओं को डराने, पर्दानशीन महिलाओं की ठीक से जांच न करने आदि से संबंधित 250 शिकायतें आईं, जिन पर तत्काल समुचित कार्रवाई की गई। यूपी के सीईओ नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
पहले चरण में मत प्रतिशत : 61.11%
दूसरे चरण में मत प्रतिशत : 55.19%
तीसरे चरण में मत प्रतिशत : 57.34
तीसरे चरण की सीटों पर मतदान प्रतिशत (शाम छह बजे तक की सूचना के आधार पर)
तीसरे चरण की इन 10 सीटों पर वर्ष 2019 के मुकाबले करीब 2.5 फीसदी मतदान कम हुआ।