कोरोना से लड़ाई: कोरोना महामारी से बचने के लिए टिका ही एक मात्र सहारा हैं इसलिए हर जिले मे टीकाकरण प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया गया है, कोरोना का टिका काफी कंपनिया बना रही हैं, कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की दौड़ में जल्द ही रिलायंस कंपनी भी दिखाई देगी। कंपनी ने प्रोटीन सब यूनिट तकनीक के आधार पर एक टीका विकसित किया है जिसके पहले मानव परीक्षण के लिए अनुमति मिल चुकी है।
यह टीका भी दो खुराकों वाली होगी। अध्ययन के परिणामों की समीक्षा करने के बाद एसईसी समिति ने परीक्षण आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। समिति ने सिफारिश सीडीएससीओ को भेज दी हैं। हालांकि अभी यह अनुमति विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने दी है, लेकिन जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (सीडीएससीओ) की ओर से अंतिम मंजूरी भी दी जा सकती है।
फिलहाल टीके के प्रभावों को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सब कुछ ठीक रहता है तो अगले साल यह टीका सामने आ सकता है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु के अलावा दिल्ली के करीब 10 से अधिक अस्पतालों में यह परीक्षण किया जाएगा।
रिलायंस के अलावा हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने नाक से दी जाने वाली वैक्सीन का पहला परीक्षण भी पूरा कर लिया है। बैठक में इस परीक्षण से जुड़े तमाम परिणाम साझा किए गए हैं जिन पर फिलहाल समीक्षा चल रही है। इनके अलावा बायोलॉजिकल ई-कंपनी की वैक्सीन पर भी अभी तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है।