आईसीसी की ओर से अपडेट की गई टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में कुछ शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लिश कप्तान जो रूट ने केन विलियमसन को पछाड़ रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। रूट की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वे छह साल बाद टॉप पर पहुंचे हैं।
वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर एक स्थान हासिल करने और शीर्ष पांच बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहुंच गए हैं। शर्मा ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच की दो पारियों में 19 और 59 रन बनाए। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में 91 रनों की पारी खेली, जिससे वह रैंकिंग तालिका में 15वें स्थान पर पहुंच गए। बता दें कि रूट हाल ही में टॉप 10 में पांचवें स्थान पर पहुंचे थे। उन्होंने शानदार फॉर्म जारी रखी और शीर्ष पर कब्जा जमा लिया।