प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर महाराजगंज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन सैकड़ों ने किया रक्तदान! महाराजगंज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और जिला उपाध्यक्ष बलराम दुबे के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर भारी संख्या में रक्तदान किया! इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि वित्त एवं राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परदेसी रविदास जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के अलावा ज्ञानेंद्र सिंह विधायक पनियारा कृष्ण गोपाल जयसवाल नगर पालिका अध्यक्ष महाराजगंज ऋषि त्रिपाठी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के तरफ से धर्मवीर पटेल अजय पटेल अश्वनी पटेल गोविंद जयसवाल पवन श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव जीएस मणि त्रिपाठी के अलावा सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे! इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि युवा ही देश और पार्टी के कर्णधार हैं ! सभी भाजयुमो कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को आप ईमानदारी से जनता तक पहुंचाएं और जनता के बीच अपनी छवि को मजबूत करें! कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने रक्तदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया!