घाटमपुर: उत्तर प्रदेश के घाटमपुर में कस्बे के पचखुरा निवासी ट्रक ड्राइवर ने घर गिरने से गृहस्थी बर्बाद होने पर तनाव मे आकर फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने बताया कि घर में पानी भरने से वे तनाव में रहते थे। पचखुरा निवासी राम सागर (55) ट्रक ड्राइवर थे। इनका घर तालाब के किनारे है।
इनके दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा और बेटी की शादी हो चुकी है। दोनों बेटे अमर और ऊदल मजदूरी करते हैं। बारिश में तालाब में पानी भर गया। इससे घर के अंदर भी जल भराव हो गया। इसी सीलन में घर का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे ये लोग दूसरे के घर में शरण लिए हैं।
पत्नी राजेश्वरी ने बताया कि घर गिरने से तनाव में रहते थे, वे काम पर भी नहीं जा रहे थे। शाम को घर देखने गए थे। काफी देर तक नहीं आने पर वहां जाकर देखा तो आंगन में खड़े नीम के पेड़ से शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जमापूंजी में निकले सिर्फ 20 रुपये, बेटी ने उठाया खर्च
अंतिम संस्कार में लगने वाले सामान की खरीदारी के लिए पत्नी राजेश्वरी ने कुल जमापूंजी में सिर्फ 20 रुपये बेटी के हाथ में थमाए और बेबसी में बिलखने लगी। इसके बाद बेटी ने अन्य खर्च की जिम्मेदारी उठाई।
