वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत वाराणसी में दस स्थानों पर मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए विशेष सचिव अमित कुमार सिंह ने मंडलायुक्त और नगर आयुक्त से सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें 10 लाख या इससे अधिक की आबादी वाले नगरीय इलाकों में 10 और 10 लाख से कम नगरीय क्षेत्र में पांच जगहों पर यह सुविधा दी जानी है।
यह सुविधा सार्वजनिक स्थानों पर दी जानी है। इसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, मुख्य बाजारों में इसे लगाया जाएगा। ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। शासन ने इस पर आने खर्च का पूरा विवरण भी मांगा हैं। वाईफाई लगने के बाद इसका लोकार्पण भी कराया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने विभिन्न नगर निगम क्षेत्रों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रेलवे, बस स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू हो गई है। कार्यदायी कंपनी केबल कॉम ने मेयर सीताराम जायसवाल, नगर आयुक्त अविनाश सिंह और चीफ इंजीनियर सुरेश चंद की मौजूदगी में सेवा की शुरुआत की।
बस स्टेशन के 300 मीटर के दायरे में एक साथ 15 हजार लोग इस सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
