पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कहने का मन बना लिया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा कि वे भाजपा में नहीं जा रहे लेकिन कांग्रेस को छोड़ेंगे। वे ज्यादा अपमान सहन नहीं कर सकते। बुधवार को ही कैप्टन ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
इस बीच आज यानी गुरुवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। अमरिंदर सिंह ने डोभाल से यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब पंजाब में राजनीतिक संकट का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर इस समय कैप्टन के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। अगर बीजेपी में कैप्टन शामिल हो जाते हैं तो पंजाब की राजनीति में नया मोड़ आ जाएगा। इससे भाजपा को पंजाब में एक बड़ा नाम मिल जाएगा, जिसकी अभी कमी है।