Politics

पंजाब कांग्रेस में में जारी है राजनैतिक हलचल, आज अमित शाह और सोनिया गांधी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर

पंजाब कांग्रेस में राजनैतिक हलचल अभी भी जारी है. वहीं इस बीच खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहली बार कांग्रेस की अंतरिम राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इतना ही नहीं सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

इस मुलाकात के बीच सोनिया से राज्‍य कैबिनेट में फेरबदल के बारे में भी चर्चा करेंगे और इस पर मोहर लग सकती है. इसके अलावा कैप्‍टन अमरिंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य, रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मिलेंगे. इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के विधायकों की ओर से सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को लेकर भी कैप्टन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा कर सकते हैं.

Most Popular