Sports

BREAKING NEWS: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर लड़ रहे जिन्दगी और मौत से जंग, हालत गंभीर रखा गया लाइव स्पोर्ट पर

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स अपने खराब स्वास्थ्य के चलते कैनबरा अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं. मंगलवार को न्यूजीलैंड मीडिया द्वारा सूचना दी कि 51 वर्षीय केयर्न्स ने दिल की समस्या से पीड़ित होने के बाद कई ऑपरेशन किए थे, लेकिन उनकी सेहत में कोई लाभ नहीं हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केर्न्स को पिछले हफ्ते कैनबरा में दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड केयर्न्स के निजता के अधिकार का सम्मान करता है और स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. बता दें कि केयर्न्स ने टेलीविजन कमेंटेटर बनने से पहले 1989-2006 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो ट्वेंटी20 मैच खेले. केयर्न्स अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक थे.

Most Popular