चुनावी माहौल: प्रदेश में सपा सरकार बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना कराई जाएगी। पिछड़ों को उनका हक और सम्मान दिलाया जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना नहीं कराना चाहती है। क्योंकि वह जानती है कि इससे पिछड़े अपना हक और सम्मान मांगेंगे। जबकि सपा समेत तमाम दल चाहते हैं कि पिछड़ों की गिनती हो जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सप्ताह अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर जाते हैं। वहां अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री अपराध के मामले में झूठ बोलते हैं। उन्हें एनसीआरबी के आंकड़ों की जानकारी नहीं है। वे एनसीआरबी का रिकॉर्ड नहीं देखते हैं। एक व्यापारी की पुलिस पिटाई से मौत हो गई, इसकी जिम्मेदार यह सरकार है। महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार व अन्याय यूपी में हो रहा है। मानवाधिकार की सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को मिली।
आखिलेश यादव ने कहा कि किसान और गरीब इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया कर देंगे। प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं लौटेगी। सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आ रही है।
