भारत के कोई भी कोने में चले जाएं चाय आपको जरूर मिल जाएंगी। चाय शरीर के लिए लाभदायक भी और हानिकारक भी है। सीमित मात्रा में इसका सेवन करना कई बेहतर परिणाम है। दरअसल, भारत में चाय से ही दिन की शुरूआत होती है। तो कई लोगों रात को भी चाय पीकर सोते हैं। वहीं कोविड काल में चाय की खपत बहुत अधिक हुई है जिसका गलत असर लोगों की सेहत पर पड़ा है।
इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए अदरक की चाय का भी सेवन किया गया। आपको बता दें कि अधिक मात्रा में अदरक की चाय का सेवन करना सेहत पर गलत असर डालता है।अगर आप हर रोज अदरक की चाय का सेवन करते हैं तो सीने में जलन, पेट में जलन सहित अन्य खतरा हो सकता है। जलन को मिटाने के लिए अलग से कई तरह के प्रयास करना पड़ेंगे। इसलिए बेहतर है अदरक की चाय का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।
