अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गईl अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने महंत नृत्य गोपालदास का मेडिकल चेकअप कियाl 82 वर्षीय महंत नृत्य गोपालदास को सांस लेने में तकलीफ हो रही हैl उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही हैl लखनऊ मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर उनका चेकअप करने अयोध्या पहुंचे हैं l
रविवार को उनका स्वास्थ्य बिगड़ते देख आनन-फानन मे उनके उत्तराधिकारी कमल नयन दास उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सुबह से महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य गड़बड़ था। उनके ऑक्सीजन लेवल में उतार-चढ़ाव की शिकायत थी। सुबह अयोध्या के डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य का निरीक्षण किया था।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका हालचाल लिया और चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। महंत नृत्यगोपाल दास अयोध्या में मणिराम दास (छोटी छावनी) के प्रमुख हैंl वह राम जन्म भूमि न्यास के साथ कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं l
