Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: महंत नरेंद्र गिरि के षोडशी संस्कार पर खर्च होंगे एक करोड़, महाभोज में शाही पकवानों के लिए लगाए गए 60 हलवाई

महंत नरेंद्र गिरि : महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हाल में हुए मौत के 16वें दिन पांच अक्तूबर को षोडशी पर बाघंबरी मठ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शांति हवन,पूजा पाठ होगा। इस मौके पर तेरहों अखाड़ों के महांडलेश्वर, पीठाधीश्वर, महंत और देश भर से शीर्ष संत शामिल होंगे। महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की पांच अक्तूबर को होने वाली षोडशी पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बजट निरंजनी अखाड़ा खर्च करेगा। इसके लिए शाही इंतजाम किए जा रहे हैं। मठ में षोडशी भंडारे में आमंत्रित दस हजार से अधिक लोगों के भोज के लिए रविवार को 60 से अधिक हलवाई लगा दिए गए। संतों, अनुयायियों को विविध व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके साथ ही पट्टाभिषेक के लिए भव्य पंडाल का निर्माण आरंभ हो गया है।

मठ के वेद विद्यालय परिसर में भव्य पंडाल निर्माण आरंभ हो गया। वहीं तहर-तरह के व्यंजनों के लिए स्वाद के लिए मशहूर हलवाइयों की टीम भी लगा दी गई। खीर, कई तरह की पूरियां, मेवे के अलावा खोवा और पनीर के बने व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। मिठाई और खास्ता नमकीन की भी कई बैराइटी इसमें शामिल रहेगी।

महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी पूजा के दिन शहर से सारे होटल-गेस्टहाउस बुक  हो गए हैं। पांच अक्तूबर को होने वाली षोडशी से दो दिन पहले ही ठहरने के लिए मारामारी मच गई है। मठों, मंदिरों और धर्मशालाओं में भी ढूंढने से भी किसी होटल में कमरा नहीं मिल रहा है। सर्किट हाउस से लेकर अन्य सरकारी विभागों के अतिथि गृह भी फुल हो गए हैं।

देश भर स अतिथियों को आने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकारी विभागों के अतिथि गृहों का भी यही हाल है। मंगलवार को कमरे के नाम पर लोग हाथ खड़े कर दे रहे हैं। झूंसी, फाफामऊ, नैनी के होटलों में भी साधु-संतों के नाम से बुकिंग कराई गई है। मठों, धर्मशालाओं में भी कमरे खाली नहीं रह गए हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top