सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के गम को भूलाकर आगे बढ़ने को तैयार हुईं शहनाज़ गिल। एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर फैंस के बीच गज़ब की दीवानगी देखने को मिलती हैं। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही ‘सिडनाज’ फैंस को शहनाज़ गिल की चिंता सता रही थी। लेकिन अब ‘सिडनाज’ फैंस के लिए एक खुशखबरी है।
बता दें कि जिंदगी के सबसे बड़े गम से उबर कर शहनाज़ गिल अब ‘नॉर्मल लाइफ’ की तरफ बढ़ रही हैं। जल्द ही शहनाज़ गिल अपनी पेंडिग फिल्म ‘हौसला रख’ की शूटिंग सेट पर लौटने वाली हैं।शहनाज गिल की फिल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने ये जानकारी मीडिया से शेयर की है।