तंज: रविवार को किसान इंटर कॉलेज सादुल्लाहनगर के मैदान में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शोषित व वंचित समाज सम्मेलन में योगी और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुये कहा कि-लखीमपुर में पांच किसानों को गाड़ी से रौंदने वाले केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इनकी जगह यदि कोई मुसलमान दोषी होता तो योगी अब तक उसके घर पर बुलडोजर चलवा देते।
गोरखपुर में पुलिस के द्वारा मारे गए मनीष गुप्ता के घर अखिलेश यादव 21 लाख देते हैं। वहीं उन्नाव में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए सब्जी विक्रेता फैसल के घर अखिलेश यादव गए ही नहीं। अखिलेश यादव को मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है उन्हें केवल मुसलमानों का वोट चाहिए। वह मुसलमानों के नाम पर राजनीति करते हैं और उनसे ही भेदभाव भी रखते हैं। यहीं से विधायक रहे मुसलमान आरिफ अनवर हाशमी जो कि जेल में हैं। अखिलेश उनके ऊपर हो रहे जुर्म के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।
ओवैसी ने मुसलमानों से एआईएमआईएम के साथ एकजुट होने की अपील की। जनसभा को राष्ट्रीय प्रवक्ता शौकत अली, इसरार अहमद, सलमान मलिक, राम नेवास शुक्ला, इरफान पठान व शाइस्ता जबी ने भी संबोधित कर विपक्ष पर करारा हमला बोला। मौके पर जिलाध्यक्ष नुरुद्दीन, इरफान खान, शफीक शोला, आजम बेग, दानिश, फराज, सलमान, रहमान व कलीम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
